About
Home / About Us
About Us
✨ राष्ट्रवादी सोच से प्रेरित – समाजसेवा के लिए समर्पित
“Rashtravadi Naujavan Sabha” एक राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत सामाजिक संगठन है, जिसकी स्थापना समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारा प्रमुख उद्देश्य है – भारत के युवाओं को जागरूक, संगठित और सक्रिय बनाकर उन्हें समाजसेवा, राष्ट्रनिर्माण और जनकल्याण के कार्यों से जोड़ना।
इस संस्था की नींव रखी है श्री धनंजय सिंह जी ने, जो स्वयं एक सक्रिय समाजसेवी एवं राष्ट्रनिष्ठ विचारधारा के प्रेरक हैं।

📢 संस्थापक का संदेश
✍️ श्री धनंजय सिंह
संस्थापक – राष्ट्रवादी नौजवान सभा
“युवाओं की शक्ति ही राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी है।”
राष्ट्रवादी नौजवान सभा की स्थापना इस उद्देश्य से की गई है कि देश का युवा जागरूक बने, समाज सेवा से जुड़े और राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाए।
हमारा संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति और सामाजिक चेतना जैसे क्षेत्रों में कार्य कर रहा है, ताकि एक सशक्त और समर्पित युवा पीढ़ी तैयार हो सके।
आइए, मिलकर एक जागरूक, समर्पित और सशक्त भारत बनाएं।
जय हिंद।